Premier India fast bowler Bhuvneshwar Kumar will be making a comeback into the Indian team for the remaining three ODIs against Australia. 'I'm not worried about who's getting a chance and who's not getting. More importantly, it's about getting rest. Shami got rest in New Zealand, I got rest in this series. You want to be consistent and for that you want to be fit. That's the reason why I took rest," Bhuvneshwar said.
सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को कहा कि भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाज काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आईपीएल के दूसरे हाफ के दौरान उन मैचों को चुन सकते हैं जिनमें वे खेलना चाहते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने मांग की है कि 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप हो देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के काम के बोझ का फ्रेंचाइजियां प्रभावी प्रबंधन करे।
#IndiaVsAustralia #3rdODI #BhuvneshwarKumar #Pressconference